दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शमी ने संजीव गोयनका को सुनाई खरी खोटी, कहा- राहुल को रिस्पेक्ट नहीं देना शर्म की बात - IPL 2024 - IPL 2024

Sanjiv Goenka and KL Rahul controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से केएल राहुल के साथ बीच मैदान पर हुई बेअदबी देखी नहीं गई. उन्होंने लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को आढ़े हाथों लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

IPL 2024
मोहम्मद शमी, केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के बीच हुए विवाद पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल आईपीएल के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 ओवर से पहले ही 10 विकेट से करारी हार मिली थी. इस हार के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान केएल राहुल से मैदान पर गुस्से में बात करते हुए दिखा गया था. ये मामला देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां फैंस राहुल के साथ हुए इस बर्ताव को गलत ठहरा रहे है.

शमी ने सुनाई गोयनका को खरी खोटी
मोहम्मद शमी ने भी अब इस मामले में खुलकर बात की है. उन्होंने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, 'ये जरूरी है कि एक खिलाड़ी को रिस्पेक्ट दी जाए. आप टीम के मालिक हो और एक रिस्पक्टफुल इंसान भी हो. आप पर हमेशा लाखों-करोड़ों लोगों की निगाहें रहती हैं. इसके बाद भी ऐसी चीजें ऑन स्कीन सामने आती हैं तो ये शर्म वाली बात है. इस तरह की बातें करने के लिए आपके पास और भी रास्ते हैं. आपको अगर बात भी करती है तो आप ड्रेसिंग रूम में या फिर होटल में बात कर सकते हैं. ऐसे बीच मैदान पर बातकर कर आपने कोई लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया है'.

आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ बतौर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 33 गेंदों में सिर्फ 29 रन ही बना पाए थे, जिसके चलते लखनऊ की टीम ने हैदराबाद के सामने 20 ओवर में 165/4 का स्कोर खड़ा किया था. हैदराबाद ने 9.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत लिया. इस हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगभग प्लेऑफ से बाहर हो गई. इस मैच के बाद संजीव गोयंका ने मैदान पर ही केएल राहुल को बुरी तरह तलाड़ लगाई.

धोनी को भी कप्तानी से हटा चुके हैं गोयनका
बता दें कि संजीव गोयनका राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के भी मालिक रह चुके हैं. 2016 में प्लेऑफ में जगह नहीं बनाने पर एमएस धोनी को कप्तानी से हटा दिया था और स्टीव स्मिथ को कप्तान बना दिया था. इसके बाद उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी. अब लखनऊ की टीम राहुल की कप्तानी में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. ऐसे राहुल पर भी अगले सीजन में खतरे के बादल मंडरा सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें:RCB अभी भी कैसे बना सकती है प्लेऑफ में जगह, जानिए पूरा गणित

ABOUT THE AUTHOR

...view details