नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का खुमार प्रवान चढ़ने लगा है. एमएस धोनी, ऋषभ पंत आईपीएल के लिए तैयारियां करते हुए नजर आते है दोनों खिलाड़ियों की तैयारियों की फोटो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल की मुलाकात की फोटो और वीडियो वायरल हो गई है. दोनों एक दूसरे से आईपीएल के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले हैं.
बता दें कि दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद टीम आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. के एल राहुल आईपीएल के पिछले सीजन में एक मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे. उसके बाद उनको चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था. राहुल इंजरी के बाद फिर सीधे विश्व कप में खेले थे. उससे पहले एशिया कप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वह खेल नहीं पाए थे. विश्व कप में उन्होंने बतौर विकेटकीपर शानदार भूमिका निभाई थी.