दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आखिरकार चला IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का मैजिक, गेंद से तबाही मचाते हुए झटके 3 विकेट - IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी अब तक बेअसर नजर आ रहे थे. लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में इस बेदम दिख रहे खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. पढ़िए पूरी खबर..

Mitchell Starc
मिचेल स्टार्क

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 15, 2024, 11:05 AM IST

नई दिल्ली:आईपीएल 2024 का 28वां मैच बीते रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया और केकेआर ने एलएसजी को 8 विकेट से धूल चटा दी. इस मैच में आखिरकार वो हुआ जिसका इंतजार केकेआर के फैंस काफी समय से कर रहे थे. फैंस आईपीएल 2024 और इंडिनय प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने का इंतजार कर रहे थे, जो काफी मैचों से हो नहीं पा रहा था लेकिन लखनऊ के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदों से खूब तबाही मचाई और बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त कर दिया.

आखिरकार चला तेज गेंदबाज का जादू
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं. उन्होंने केकेआर ने दिसंबर 2023 में हुई नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन वो अब तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने इस मैच से पहले 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में फैंस उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. स्टार्क ने लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में ऐसा करके भी दिखाया. उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 4 ओवर में 7.00 की इकोनमी के साथ 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. अब स्टार्क के आईपीएल 2023 में 5 मैचों में 5 विकेट हो चुके हैं.

स्टार्क ने इन 3 बल्लेबाजों का किया शिकार
स्टार्क ने सबसे पहले सबसे पहले दीपक हुड्डा को 8 रन के निजी स्कोर पर रमनदीप सिंह के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा शिकार 45 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन को बनाया. उन्होंने पूरन को विकेटकीपर फिलिप सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया. स्टार्क ने अपना तीसरा विकेट अरशद खान के रूप में हासिल किया. उन्होंने अरशद को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाए. कोलकाता ने 15.4 ओवर में 2 विकेट के नुसान पर 162 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: धोनी ने फिर बनाया फैंस को अपना दीवाना, छक्कों की हैट्रिक लगाकर किया बड़ा कारनामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details