नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया. इस जीत के बाद काव्या मारन के मालिकाना हक वाली हैदराबाद फाइनल में पहुंच गई है. हैदराबाद ने फाइनल में पहुंचकर ऑक्शन में काव्या पर हंसने वालो को करारा जवाब दिया है. काव्या मारन की जिद की वजह से ही पैट कमिंस को 20 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड बोली में खरीदकर टीम का कप्तान बनाया गया.
दिसंबर 2023 में आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस काव्या मारन की जिद बन गए थे. दरअसल ऑक्शन में जब काव्या मारन पैट कमिंस पर लगातार बोली लगा रही थी तब लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा हंस रहे थे. उसके बाद काव्या मारन ने सोच लिया था कि अब वह पैट कमिंस को अपनी टीम में लाकर ही छोडेंगी, और हुआ भी ऐसा ही, काव्या ने कमिंस को 20.5 करोंड़ की रिकॉर्ड बोली में खरीदा, जो उस टाइम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी नीलामी हो गई थी.