दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑक्शन में जो काव्या मारन की उड़ा रहे थे हंसी, उन्हीं की टीमों को रौंदकर SRH ने फाइनल में बनाई जगह - IPL 2024

Kavya Maran Revenge : हैदराबाद ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. हैदराबाद ने इस जीत के साथ ही पैट कमिंस को आईपीएल ऑक्शन खरीदने पर काव्या मारन पर हंसने वालों से बदला ले लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Kavya Maran revenge
काव्या मारन और संजीव गोयनका (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 11:55 AM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हराया. इस जीत के बाद काव्या मारन के मालिकाना हक वाली हैदराबाद फाइनल में पहुंच गई है. हैदराबाद ने फाइनल में पहुंचकर ऑक्शन में काव्या पर हंसने वालो को करारा जवाब दिया है. काव्या मारन की जिद की वजह से ही पैट कमिंस को 20 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड बोली में खरीदकर टीम का कप्तान बनाया गया.

दिसंबर 2023 में आईपीएल ऑक्शन में पैट कमिंस काव्या मारन की जिद बन गए थे. दरअसल ऑक्शन में जब काव्या मारन पैट कमिंस पर लगातार बोली लगा रही थी तब लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा हंस रहे थे. उसके बाद काव्या मारन ने सोच लिया था कि अब वह पैट कमिंस को अपनी टीम में लाकर ही छोडेंगी, और हुआ भी ऐसा ही, काव्या ने कमिंस को 20.5 करोंड़ की रिकॉर्ड बोली में खरीदा, जो उस टाइम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी नीलामी हो गई थी.

पैट कमिंस को खरीदने के बाद काव्या मारन ने उनको कप्तान बनाया. इसके बाद हैदराबाद ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले तो टॉप- में जगह बनाई. इतना ही नहीं, क्वालिफायर-2 में ऑक्शन के समय हंसने वाले संगाकारा की टीम को रौंदकर फाइनल में पहुंची. इससे पहले हैदराबाद ने संजीव गोयनका की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स को बुरी तरह से रौंदा था. उस मैच में हैदराबाद ने लखनऊ के दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को 9.5 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था. उसी मैच में संजीव गोयनका केएल राहुल को कुछ कहते नजर आए थे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

अब काव्या की हैदराबाद फाइनल में है और उन पर हंसने वालो की टीमें बाहर होकर घर पहुंच चुकी है. लखनऊ सुपरजायंट्स तो प्लेऑफ के लिए ही क्वालिफाई नहीं कर पाई. फाइनल मुकाबले में हैदराबाद की टीम केकेआर से हारती भी है तो उसको 13 करोड़ रुपये मिलेंगे वहीं विजेता टीम को 20 करोंड रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Watch : जीत के बाद झूम उठी काव्या मारन, रॉयल्स फैंस की आंखों से निकले आंसू, देखिए टॉप मोमेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details