दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल फाइनल में KKR को जीत की गारंटी दे सकता है यह प्लेयर, SRH के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला - IPL 2024 Final

KKR vs SRH IPL 2024 Final : कोलकाता नाइट राइडर्स का यह धाकड़ बल्लेबाज आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में अपनी टीम केकेआर को जीत की गारंटी दे सकता है. हैदराबाद के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता है. पढे़ं पूरी खबर.

KOLKATA KNIGHT RIDERS
कोलकाता नाइट राइडर्स (ANI Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 5:03 PM IST

Updated : May 26, 2024, 5:10 PM IST

चेन्नई : कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आज खेले जाने वाले महामुकाबले में अपनी टीम को जीत की गारंटी दे सकते हैं.

SRH के खिलाफ आग उगलता है श्रेयस अय्यर का बल्ला
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड बेहद ही शानदार हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में श्रेयस का बल्ला आग उगलता है. इस टीम के खिलाफ खेलना उन्हें काफी रास आता है. केकेआर के कप्तान अय्यर ने हैदराबाद के खिलाफ 17 पारियों में 34.3 के औसत और 122.2 के स्ट्राइक रेट से कुल 479 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन है.

अय्यर के आंकड़ों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि अगर आज फाइनल मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला चला तो कोलकाता तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन सकता है. खेल के कई दिग्गज विजेता बनने के लिए पहले ही इस टीम पर दांव लगा चुके हैं.

आईपीएल 2024 में श्रेयस का प्रदर्शन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बल्ले से खूब रन निकले हैं. इस सीजन में कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अय्यर की अहम भूमिका रही है. आईपीएल 2024 में 13 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 38.33 के औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से कुल 345 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं. आज फाइनल मैच में भी केकेआर फैंस को उनसे एक ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी की उम्मीद होगी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 26, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details