नई दिल्ली :मुंबई बनाम गुजरात जायंट्स के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले के बाद रोहित के फैंस हार्दिक की जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल रविवार को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसमें हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की फील्ड बदल रहे हैं और उनको बार बार इधर से उधर भेजा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित को जब हार्दिक अपनी फील्डिंग पोजिशन बदलने के लिए कहते हैं तो रोहित शर्मा कन्फ्यूज हो जाते है और पूछते हैं कि मैं ? तब हार्दिक के हां करने पर रोहित शर्मा दौड कर जाते हैं.
इस दौरान मैच में रोहित शर्मा के फैंस ने खूब छपरी-छपरी के नारे लगाए. जब हार्दिक ड्रेंसिग रूम में जाते हैं तब वहां खड़े दर्शक छपरी-छपरी चिल्लाने लगते हैं. इतना ही नही मैच बीच में ग्राउंड में एक कुत्ता घुसकर मैदान में दौड़ने लगता है तो वहां बैठे दर्शक हार्दिक-हार्दिक चिल्लाने लगते हैं. रोहित के फैंस का कहना है कि हार्दिक पांड्या जानबूझकर ऐसा कर रहे थे. फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि हार्दिक पांड्या को घमंड हो गया है.
रोहित की फील्ड पोजिशन बदलने यह वीडियो मैच के एक दिन बाद भी खूब वायरल हो रहा है फैंस इस वीडियो पर जमकर हार्दिक की आलोचना कर रहे हैं एक फैंस ने लिखा कि हिटमैन को ऐसे नहीं देख सकता. रोहित शर्मा को सीएसके या आरसीबी में आ जाना चाहिए. वह सम्मान के हकदार है.