नई दिल्ली :आईपीएल 2024 में लगभग 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह इस लीग का आखिरी फेज चल रहा है. सभी टीमें लगभग 12-12 मुकाबले खेल चुकी हैं और प्लेऑफ की स्थिती भी अभी तक क्लियर नहीं है. ऐसे में इस सीजन में जहां कईं शानदार रिकॉर्ड बनें हैं तो कईं पुराने रिकॉर्ड भी टूटे हैं लेकिन बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है.
दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे - IPL 2024 - IPL 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम एक बुरा रिकॉर्ड जुड़ गया है. हालांकि, उन्होंने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां भी खेली है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : May 13, 2024, 4:01 PM IST
दरअसल दिनेश कार्तिक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं. दिनेश कार्तिक ने वैसे तो इस सीजन में सबसे ज्यादा कईं ताबड़तोड़ अतिशी पारियां खेली हैं और टीम को अंतिम समय पर अच्छा फिनिश किया है लेकिन एक बार शून्य पर भी आउट हुए हैं. उन्होंने इस सीजन कमाल की पारियां भी खेली है. इस साल कार्तिक ने 5 पारियों में नाबाद बल्लेबाजी की है वहीं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 2 मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिला है.
दिनेश कार्तिक के बाद रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं जिनके नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डक हैं. वह 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित इस सीजन एक बार राजस्थान के खिलाफ शून्य पर आउट हुए हैं. इसके अलावा ग्लेन मेक्सवेल भी 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल अकेले इस सीजन में तीन बार शून्य पर आउट हुए हैं. इसके अलावा सुनील नारायण और पीयूष चावला 16-16 बार शून्य पर आउट हुए हैं.