दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली कैपिटल्स पर छाए खतरे के बादल, कुलदीप यादव को चोट के चलते मिली आराम की सलाह - KULDEEP YADAV - KULDEEP YADAV

IPL 2024 - दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कमर में चोट के कारण आराम की सलाह दी गई है. उन्होंने दिल्ली के लिए आईपीएल 2024 के पिछले 2 मैच मिस किए हैं. उनकी वापसी टीम में कब होगी इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं हैं. पढ़िए पूरी खबर....

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव

By IANS

Published : Apr 5, 2024, 7:49 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: कुलदीप यादव इस समय ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह पिछले दो मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाए. ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि कुलदीप को आराम करने की सलाह दी गई है लेकिन उनकी वापसी को लेकर अब तक किसी तरह का अपडेट नहीं है. दिल्ली को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेलना है. कुलदीप की चोट संभवत उतनी गंभीर नहीं है और वह टीम के साथ यात्रा भी कर रहे हैं. कुलदीप का टीम के लिए मैच ना खेल पाना दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ा झटका है.

कुलदीप ने राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ पहले दो मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे. हालांकि विशाखापटनम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ वह अगले दो मैच नहीं खेल पाए. कुलदीप की चोट पर भारतीय चयनकर्ताओं की भी नज़र होगी क्योंकि वह आगामी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के स्पिन स्लॉट के प्रबल दावेदार हैं.

कुलदीप ने आईपीएल के इस सीज़न में प्रवेश करने से पहले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कुलदीप को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरे मैच से खेलने का मौक़ा मिला था और उन्होंने कुल 19 विकेट झटके थे, जिसमें उनके मैच टर्निंग स्पैल भी शामिल थे. रविवार को मैच खेलने के बाद दिल्ली को अपना अगला मैच 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ खेलना है. दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतक लगाए हैं. उनके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने से लगातार चूक रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें :भगवान की शरण में पहुंचे MI के कप्तान हार्दिक पांड्या, सोमनाथ मंदिर की पूजा
Last Updated : Apr 5, 2024, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details