नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बीते बुधवार 4 रनों से अपने घर में हरा दिया. इस हार में ट्रिस्टन स्टब्स ने अहम भूमिका निभाई और इस मैच के हीरो बन गए. स्टब्स ने मैच के एक मोमेंट पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया. दरअसल दिल्ली और गुजरात के बीच एक समय पर मैच कांटे का हो गया था. गुजरात को एक समय 12 गेंदों में जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी. इसके बाद रसिख सलाम को राशिद खान ने पहले चौका लगाया और फिर एक तूफानी शॉट लगाया. ये शॉट लगभग छक्का हो ही गया था कि इसके बीच में ट्रिस्टन स्टब्स आ गए.
सुपरमैन बने ट्रिस्टन स्टब्स, ये हैरतअंगेज कारनामा कर दिलाई दिल्ली को जीत - IPL 2024
Tristan Stubbs ने मैच के दौरान बेहतरीन कारनामा कर अपनी टीम को जीत दिला थी. इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को 4 रनों से हराया. पढ़िए पूरी खबर....
Published : Apr 25, 2024, 11:14 AM IST
ट्रिस्टन स्टब्स ने दिया जीत में अहम योगदान
ट्रिस्टन स्टब्स ने लॉग ऑफ पर राशिद के बेहतरीन शॉट को हवा में छलांग लगाकर पकड़ लिया लेकिन वो बाउंड्री लाइन को छू पाते उससे पहले ही उन्होंने गेंद को बाहर फेंक दिया और खुद बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए. इसके बाद थर्ड अंपायर ने काफी देरी तक चैक करने के बाद इसे छक्का नहीं दिया. वो कैच भले ही नहीं पकड़ पाए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए रन बचाए. जहां गुजरात को 6 रन मिलते वहां सिर्फ उन्होंने 1 रन बनने दिया और दिल्ली के लिए 5 रन सेव कर लिए. अंत में दिल्ली की टीम 4 रनों से ये मैच जीत गई और ट्रिस्टन स्टब्स के बचाए गए ये 5 रन टीम के काम आए. अगर ये छ्क्का लग जाता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता है.
इस मैच में गुजरात को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी लेकिन राशिद सिर्फ 1 रन बना पाए और उनकी टीम 4 रनों से मैच हार गई. इस मैच में डीसी ने 224 रन बनाए और जीटी सिर्फ 220 रन ही बना पाई. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. जीटी के लिए राशिद खान ने 11 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 21 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में दिल्ली के लिए स्टब्स ने 7 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 रन बनाए थे.