दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुपरमैन बने ट्रिस्टन स्टब्स, ये हैरतअंगेज कारनामा कर दिलाई दिल्ली को जीत - IPL 2024

Tristan Stubbs ने मैच के दौरान बेहतरीन कारनामा कर अपनी टीम को जीत दिला थी. इस मैच में दिल्ली ने गुजरात को 4 रनों से हराया. पढ़िए पूरी खबर....

Tristan Stubbs
Tristan Stubbs

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को बीते बुधवार 4 रनों से अपने घर में हरा दिया. इस हार में ट्रिस्टन स्टब्स ने अहम भूमिका निभाई और इस मैच के हीरो बन गए. स्टब्स ने मैच के एक मोमेंट पर पूरी तरह से अपना कब्जा कर लिया. दरअसल दिल्ली और गुजरात के बीच एक समय पर मैच कांटे का हो गया था. गुजरात को एक समय 12 गेंदों में जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी. इसके बाद रसिख सलाम को राशिद खान ने पहले चौका लगाया और फिर एक तूफानी शॉट लगाया. ये शॉट लगभग छक्का हो ही गया था कि इसके बीच में ट्रिस्टन स्टब्स आ गए.

ट्रिस्टन स्टब्स ने दिया जीत में अहम योगदान
ट्रिस्टन स्टब्स ने लॉग ऑफ पर राशिद के बेहतरीन शॉट को हवा में छलांग लगाकर पकड़ लिया लेकिन वो बाउंड्री लाइन को छू पाते उससे पहले ही उन्होंने गेंद को बाहर फेंक दिया और खुद बाउंड्री लाइन के अंदर चले गए. इसके बाद थर्ड अंपायर ने काफी देरी तक चैक करने के बाद इसे छक्का नहीं दिया. वो कैच भले ही नहीं पकड़ पाए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए रन बचाए. जहां गुजरात को 6 रन मिलते वहां सिर्फ उन्होंने 1 रन बनने दिया और दिल्ली के लिए 5 रन सेव कर लिए. अंत में दिल्ली की टीम 4 रनों से ये मैच जीत गई और ट्रिस्टन स्टब्स के बचाए गए ये 5 रन टीम के काम आए. अगर ये छ्क्का लग जाता तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता है.

इस मैच में गुजरात को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 5 रनों की जरूरत थी लेकिन राशिद सिर्फ 1 रन बना पाए और उनकी टीम 4 रनों से मैच हार गई. इस मैच में डीसी ने 224 रन बनाए और जीटी सिर्फ 220 रन ही बना पाई. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए. जीटी के लिए राशिद खान ने 11 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 21 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में दिल्ली के लिए स्टब्स ने 7 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 रन बनाए थे.

ये खबर भी पढ़ें :पंत के तूफानी छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, क्रिकेटर ने बीच मैदान पर ये काम कर जीता दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details