नई दिल्ली :दिल्ली बनाम चेन्नई के बीच रविवार को शानदार मैच खेला गया इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई पर 20 रन से जीत हासिल कर ली जो दिल्ली की इस सीजन की पहली जीत थी. इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाए जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में पहली जीत है.
जानिए दिल्ली बनाम चेन्नई मुकाबले के वायरल मोमेंट
एक्सीडेंट के बाद पंत का अर्धशतक
चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में पंत ने 32 गेंदों में 51 रन ठोके जिसमें 3 छक्के और 4 चौके शामिल थे. दिसंबर 2022 में एक्सीडेंट होने के बाद पंत का यह पहला अर्धशतक है. इससे पहले दो पारियों में पंत कुछ खास नहीं कर पाए थे और अपने आप से काफी निराश भी दिखे थे इसा पारी के बाद पंत के चेहरे पर काफी खुशी देखी जा सकती थी.
इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल के इस सीजन में पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. फैंस पिछले तीन मैच से उनकी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे. जब वह मैदान पर खेलने के लिए आए तो उससे पहले टीवी और जियो सिनेमा पर विज्ञापन नही बल्कि धोनी की एंट्री दिखाई गई जो इस मैच का खास मोमेंट था पूरा मैदान धोनी को चीयर करने के लिए उठ खड़ा हुआ. इस मुकाबले में एमएस धोनी की एंट्री पर 128 डेसीबल का शोर दर्ज किया गया. जो मैदान पर बैठे फैंस ने धोनी की एंट्री पर खुशी दिखाई