नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के मैचों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 17 मार्च को राजस्थान बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को बीसीसीआई ने रिशेड्यूल किया है. आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच, जो पहले 17 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने वाला था, अब एक दिन पहले 16 अप्रैल, 2024 को खेला जाएगा.
वहीं इसमें यह भी कहा गया है कि 16 अप्रैल, 2024 को गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो मुकाबला खेला जाना था वह मुकाबला अब 17 मार्च को खेला जाएगा. क्योंकि 17 अप्रैल को रामनवमी का दिन है और रामनमवी के दिन कोलकाता पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की स्थिति में नही है. क्योंकि रामनवमी का त्योहार देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है पुलिस का पूरा फोकस इस पर होगा.