दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने IPL के दो मुकाबलों को किया रिशेड्यूल, ये है वजह, जानें नई तारीख - IPL Match Reschedule - IPL MATCH RESCHEDULE

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कोलकाता बनाम राजस्थान मैच में बदलाव की घोषणा की है. रामनवमी के चलते इस मैच में बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.....

KKR
KKR

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 4:31 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 5:35 PM IST

नई दिल्ली :आईपीएल 2024 के मैचों में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. 17 मार्च को राजस्थान बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को बीसीसीआई ने रिशेड्यूल किया है. आईपीएल ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच, जो पहले 17 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने वाला था, अब एक दिन पहले 16 अप्रैल, 2024 को खेला जाएगा.

वहीं इसमें यह भी कहा गया है कि 16 अप्रैल, 2024 को गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो मुकाबला खेला जाना था वह मुकाबला अब 17 मार्च को खेला जाएगा. क्योंकि 17 अप्रैल को रामनवमी का दिन है और रामनमवी के दिन कोलकाता पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की स्थिति में नही है. क्योंकि रामनवमी का त्योहार देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है पुलिस का पूरा फोकस इस पर होगा.

यह कदम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी) द्वारा बीसीसीआई को पत्र लिखकर रामनवमी के कारण कोलकाता में खेल को पुनर्निर्धारित करने के अनुरोध के बाद उठाया गया है. आईपीएल का 17वां सीजन इस वक्त देश में अलग-अलग जगहों पर खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स तीन जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि पांच बार लीग जीतने वाली मुंबई इंडियंस सबसे निचले पायदान पर है.

युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स, जिन्होंने अपने आखिरी गेम में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, स्टैंडिंग में सातवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें : WATCH : शानदार परफॉर्मेंस के बाद पराग की मां ने लाडले पर लुटाया प्यार, देखिए खूबसूरत झलक
Last Updated : Apr 2, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details