देहरादून (उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास पर भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शन पर बधाई दी. साथ ही सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.
सीएम धामी से मिले लक्ष्य सेन और उनका परिवार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर लक्ष्य सेन ने सपरिवार भेंट की. विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुंचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य सेन के बेहतरीन खेल कौशल को परिलक्षित करता है.
सीएम धामी ने भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं:सीएम धामी ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में लक्ष्य अपनी शानदार खेल प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक तक पहुंचे. भले ही लक्ष्य से चूके, लेकिन प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने लक्ष्य सेन को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उत्तराखंड की एक निजी यूनिवर्सिटी ने लक्ष्य सेन को 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.