उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने CM धामी से की मुलाकात, साझा की पेरिस ओलंपिक की बातें - Indian Badminton Player Lakshya Sen

Indian Badminton Player Lakshya Sen भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, लक्ष्य सेन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में काफी कुछ सीखने को मिला.

Pushkar Dhami Met Lakshya Sen
सीएम धामी से मिले शटलर लक्ष्य सेन (फोटो- X@pushkardhami)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 18, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 9:52 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड):मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास पर भारतीय शटलर लक्ष्य सेन और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शन पर बधाई दी. साथ ही सीएम धामी ने लक्ष्य सेन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

सीएम धामी से मिले लक्ष्य सेन और उनका परिवार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज शासकीय आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 की बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करने वाले शटलर लक्ष्य सेन ने सपरिवार भेंट की. विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर पहुंचना और अनुभवी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देना लक्ष्य सेन के बेहतरीन खेल कौशल को परिलक्षित करता है.

सीएम धामी ने भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं:सीएम धामी ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में लक्ष्य अपनी शानदार खेल प्रतिभा से देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे. लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन में कांस्य पदक तक पहुंचे. भले ही लक्ष्य से चूके, लेकिन प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने लक्ष्य सेन को उनकी आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उत्तराखंड की एक निजी यूनिवर्सिटी ने लक्ष्य सेन को 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.

इसके अलावा सीएम धामी ने लक्ष्य सेन से कहा कि आगे आने वाले खेलों में पूरे समर्पण भाव से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें. राज्य सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ है. इस मौके पर लक्ष्य सेन की माताजी निर्मला सेन और पिता केडी सेन समेत उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी भी मौजूद रहे. बता दें कि बीते दिनों लक्ष्य सेन ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली के दर्शन भी किए थे.

लक्ष्य सेन ने कही ये बात:वहीं, भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने कहा कि 'यह टूर्नामेंट मेरे लिए काफी अच्छा रहा. मैं चाहूंगा कि ऐसे ही और अच्छा करता रहूं. अपने देश के साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन करता रहूं. इस टूर्नामेंट से मुझे आगे के लिए काफी सीख भी मिली है. अभी मैंने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की है, वो जब भी मिलते हैं, काफी अच्छा लगता है.'

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 20, 2024, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details