दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्लॉकबस्टर डे: एक साथ विरोधियों के छक्के छुडाएगी सूर्या और हरमनप्रीत की सेना, यहां फ्री में देखें लाइव - Indian teams T20 Cricket

IND Men and Womens Cricket team : भारतीय महिला और पुरुष टीम दोनों एक ही समय मैच खेलते हुए नजर आएंगी.

indian womens and Mens Team
भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 8, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुधवार यानी 9 अक्टूबर का दिन काफी शानदार रहने वाला है. क्योंकि इस दिन फैंस को क्रिकेट मैचों का डबल डोज मिलेगा, क्योंकि भारतीय टीम एक साथ दो मैच खेलेगी. एक तरफ जहां भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के अपने तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलती नजर आएगी, वहीं सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम बांग्लादेश से भिड़ती नजर आएगी.

भारतीय महिलाओं के लिए 'करो या मरो' मैच
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के 12वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेलेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

यूएई में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का यह तीसरा मैच है. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया, तो वहीं रविवार को अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी चुनौती बरकरार रखी. अब इस तीसरे मैच में भारतीय महिला टीम को हर हाल में जीत की दरकार है.

फिर भिड़ेंगी भारत और बांग्लादेश
दूसरी ओर, भारत और बांग्लादेश की पुरुष टीमें रविवार 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू कर रही हैं. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली थी. अब भारतीय टीम बुधवार को होने वाले मैच में फिर से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी. बांग्लादेश मैच में वापसी करते हुए सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा.

कहां देखें दोनों मैच लाइव
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को हराने के बाद भी भारतीय टीम मुश्किल में, सेमीफाइनल से बाहर होने का मंडराया खतरा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details