नई दिल्ली : भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाद वरुण आरोन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. आरोन ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. एक समय पर इस तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. हालांकि, लगातार इंजरी के कारण टीम के अंदर बाहर होने के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया. अब इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
वरुण आरोन ने लिया संन्यास
आरोन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने इसमें लिखा, 'पिछले 20 सालों से, मैं तेज गेंदबाजी के जोश में जीता रहा हूं. आज, बहुत आभार के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिनिधि क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं. यह यात्रा ईश्वर, मेरे परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और प्रशंसकों के बिना संभव नहीं होती. पिछले कुछ सालों में, मुझे अपने करियर को खतरे में डालने वाली कई चोटों से उबरने के लिए अपनी शारीरिक और मानसिक सीमाओं को पार करना पड़ा है, बार-बार वापसी करनी पड़ी, यह केवल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियो और कोचों के अथक समर्पण की बदौलत ही संभव हो पाया'.