नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में हारने के बाद आयोध्या पहुंच चुके हैं. आकाश दीप ने राम मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन किए. इस दौरान वो श्रीराम के रंग में पूरी तरह रंगे हुए नजर आए. उन्होंने श्री अयोध्या धाम और जय सीता राम की प्रिंट हुए चुनरी ओढ़ी हुई है. इस दौरान क्रिकेटर के सिर पर ब्लैक कलर के हेड भी लगा हुआ नजर आ रहा है. उनके माथे पर टीका भी देखा जा सकता है.
आकाश दीप ने किए रामलला के दर्शन
आकाश दीप ने इस दौरान बात करते हुए कहा, 'भगवान राम के दर्शन करना लंबे समय से मेरा सपना था. खासकर जब यह मंदिर बना था और मैंने भगवान राम के वीडियो देखे थे. मैंने प्रार्थना की है कि जिस तरह से हम खेल रहे हैं, हम इसे जारी रखें. मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता हूं. भगवान राम के दर्शन करके कैसा महसूस हुआ. अभी तक टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट में जिस दबदबे के साथ क्रिकेट खेला है, अब हमें हर फॉर्मेट में हमे और भी मेहनत करनी है'.