नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों का दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. भारत पहुंचने पर खिलाड़ियों को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान टीम के गोलकीपर और क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक रहे पीआर श्रीजेश के साथ अमित रोहिदास और सुमित समेत अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.
हॉकी टीम के सदस्यों का दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, सुमित ने ग्रेट ब्रिटेन पर जीत को बताया शानदार - Indian hockey team - INDIAN HOCKEY TEAM
Paris Olympics 2024 : हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. अब हॉकी टीम के सदस्य भारत पहुंच चुके हैं. इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.
Published : Aug 13, 2024, 11:37 AM IST
|Updated : Aug 13, 2024, 11:55 AM IST
सुमित ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ जीत को बताया शानदार
भारतीय हॉकी टीम के सदस्य सुमित वाल्मीकि ने कहा, 'हमें बहुत प्यार मिल रहा है, हॉकी खिलाड़ियों को भी यह प्यार मिलना चाहिए. देश के हॉकी प्रेमियों के लिए यह बहुत बढ़िया रहा है. हमने लगातार दो मेडल जीते हैं. हमारी मानसिकता मैच जीतने की थी. यह बहुत महत्वपूर्ण मैच था (ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच) और हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे. वो सबसे मजबूत टीम थी और हमें मैच जीतना था. उसके बाद हमारे पास दो मैच थे और फिर सेमीफाइनल में जाना था. इसलिए हमें वो मैच जीतना ही था'.
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 का ब्रॉन्ज मेडल मैच स्पेन के साथ खेला था. इस मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने पिछली बार के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल को बरकरार रखा है. अब टीम के खिलाड़ियों का वापस आने पर जोरदार स्वागत किया गया है.