दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला मुक्केबाज मेरीकोम ने किया अपने संन्यास की खबरों का खंडन - मेरीकोम का रिटायर्मेंट

भारतीय मुक्केबाज मेरीकोम के संन्यास की खबरों के बीच अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल मेरीकोम ने खुद सामने आकर अपने संन्साय की खबरों को फेक बता दिया है.

Mary Kom
मेरीकोम

By PTI

Published : Jan 25, 2024, 9:33 AM IST

Updated : Jan 25, 2024, 9:43 AM IST

नई दिल्ली: बुधवार देर रात भारतीय मुक्केबाज मेरीकोम के संन्यास की खबर आईं थी. ये खबर चारों ओर आग की तरह फेल गई. इसके बाद अब 6 बार की विश्व चैम्पियन मेरीकोम ने खेल से संन्यास की खबरों का खंडन कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है. लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता मेरीकोम ने यहां जारी एक बयान में कहा ,‘मीडिया के मेरे दोस्तों, मैने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. जब भी मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद सभी को बताऊंगी’.

दरअसल डिब्रूगढ में बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मेरीकोम के हवाले से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें सामने आई. मेरीकोम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने से अब वह ओलंपिक नहीं खेल सकेंगी. पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा ,‘मैने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं जिनमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है’.

उन्होंने कहा,‘मैं 24 जनवरी को डिब्रूगढ में एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग ले रही थी जहां मैं बच्चों की हौसलाअफजाई कर रही थी. मैंने कहा था कि मेरे भीतर अभी भी खेलों में नयी ऊंचाइयां छूने की भूख है लेकिन ओलंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं भाग नहीं ले सकती. मैं हालांकि अपना खेल जारी रख सकती हूं और मेरा फोकस फिटनेस पर है’.

41 वर्ष की मेरीकोम ने आगे लिखा ,‘मैं जब भी संन्यास का फैसला लूंगी, सभी को बताऊंगी. कृपया अपनी खबर दुरूस्त कर लें’. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के नियमों के तहत ओलंपिक जैसी एलीट स्पर्धा में 40 वर्ष तक की उम्र के ही पुरूष और महिला मुक्केबाज भाग ले सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें :विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated : Jan 25, 2024, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details