आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं युजवेंद्र चहल, जानिए उनके शानदार आंकड़े - Yuzvendra Chahal Birthday - YUZVENDRA CHAHAL BIRTHDAY
Yuzvendra Chahal Birthday : भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का आज जन्मदिन है. चहल आज 34 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन पर बीसीसीआई ने उनको बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. 23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे चहल ने भारतीय टीम के लिए कईं मौको पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत, संघर्ष और लगन के टीम इंडिया में जगह बनाई है. उनके जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनको जन्मदिन पर बधाई दी है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'टीम इंडिया के लेग स्पिनर और ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के विजेता युजवेंद्र चहल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं'. युजवेंद्र चहल के बारे में यह बात बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि वह न सिर्फ भारतीय टीम के लेग स्पिनर है बल्कि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पैक्टर भी है.
युजवेंद्र चहल के नाम वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर होने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 24 वनडे में ही अजित अगरकर को रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके साथ ही चहल भारतीय टीम में सबसे ज्यादा मजे करने वाले खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं. चहल की टीम के अपने और विपक्षी टीम के साथ हंसी मजाक करने की वीडियो काफी वायरल होती रहती है.
चहल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 73 वनडे मैचों की 69 पारियों में 121 विकेट लिए हैं. 42 रन देकर 6 विकेट उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वनडे में उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है. इसके अलावा टी20 में चहल ने 79 पारियों में 96 विकेट ली हैं. जिसमें 26 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.