नई दिल्ली:आज पूरा भारत देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान क्रिकेट जगत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी भी जोर-शोर से गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गणतंत्र दिवस 2025 की शुभकामनाएं देशवासियों को दी है.
सूर्यकुमार यादव ने दी अपने फैंस को बधाई
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. इस जीवंत, समृद्ध और सुंदर राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व है. अपने इतिहास, वर्तमान पर गर्व है, और अपने आशाजनक भविष्य की आशा करता हूँ. जय हिंद'. इस दौरान सूर्या ने हाथ में भारत का फ्लैग पकड़ा हुआ है.
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने रिपब्लिक डे 2025 के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. रोहित शर्मा ने एक पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में उनके हाथ में भारत का तिरंगा नजर आ रहा है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने भारत का झंटा वाल इमोजी लगाया हुआ है.
सचिन तेंदुलकर एक्स पर पोस्ट कर दी शुभकामना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट कर लिखा, 'हिमालय से लेकर हिंद महासागर तक, जीवंत शहरों से लेकर शांत गांवों तक, हमारी ताकत हमारी विविधता में निहित है. इस अविश्वसनीय देश, हमारे घर...भारत का नागरिक होने पर गर्व है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद'.
सुरेश रैना ने खास अंदाज में दी बधाई
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस गणतंत्र दिवस पर आइए हम अपनी विविध संस्कृतियों की एकता को सलाम करें. हम एकजुट होकर गर्वित भारतीयों के रूप में खड़े हैं, अपने राष्ट्र की सुंदरता का जश्न मना रहे हैं. जयहिंद'.