कोयंबटूर (31 अगस्त):बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने कोयंबटूर आए टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने रामकृष्ण कैंसर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर में इलाज करा रहे 14 बच्चों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की है. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और टीम का लड़के-लड़कियों ने लाल गुलाब देकर स्वागत किया. इस दौरान खिलाड़ियों के सम्मान वहां के लोगों ने जोर-शोर से किया.
सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर ने कैंसर पीड़ित बच्चों से की मुलाकात, दी उन्हें ये प्यारी सौगात - Surya kumar Yadav Shreyas Iyer - SURYA KUMAR YADAV SHREYAS IYER
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर अन्य साथियों के साथ रामकृष्ण कैंसर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें उपहार भेंट किए. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Aug 31, 2024, 10:03 PM IST
इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मिनी क्रिकेट बैट पर हस्ताक्षर कर बच्चों को उपहार स्वरूप दिए. सूर्यकुमार यादव ने कुछ बच्चों से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बच्चों ने सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अन्य लोगों को अपने चित्रों से उकेरी गई स्मृति चिन्ह भेंट किए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने श्री रामकृष्ण कैंसर ट्रीटमेंट एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. गुगन से इस वार्ड में बच्चों को दिए जाने वाले उपचार और उपचार की अवधि के बारे में जानकारी ली.
उपचार केंद्र के निदेशक डॉ. गुगन ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बच्चों को दिए जाने वाले उपचार के बारे में बताया. इस उपचार केंद्र का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने 2005 में किया था. उल्लेखनीय है कि अब तक यहां कैंसर से पीड़ित एक हजार से अधिक बच्चों को मुफ्त उपचार मिल चुका है. सूर्या भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 कप्तान है, इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी खेल चुके हैं.