नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. शमी की हाल ही में सर्जरी हुई है, स्टार गेंदबाज को दाएं पैर की एड़ी में चोट थी. इसके बाद भी उन्होंने भारत के लिए दवाइयां और दर्द निवारक इंजेक्शन लेकर आईसीसी विश्व कप 2023 में हिस्सा लिया था. वो भारत के लिए विश्व कप 2023 में सबसे विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज थे. अब शमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनका प्यार एनिमल्स के लिए दिखाई दे रहा है.
Watch: मोहम्मद शमी का डॉग्स के लिए दिखा प्यार, वीडियो में खाना खिलाते हुए आए नजर - MOHAMMED SHAMI - MOHAMMED SHAMI
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शमी का डॉग्स के लिए प्यार साप देखा जा सकता है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Apr 13, 2024, 6:06 PM IST
शमी का दिखा डॉग्स के लिए प्यार
इस वीडियो में मोहम्मद शमी वैशाखी का सहारा लेकर चलते हुए नजर आ रहे हैं. वो एक केज में बंद डॉग्स के पास जाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वो उन्हें खाना खिलाते हुए भी नजर आ रहे हैं. शमी ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इससे पहले भी शमी ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो चलते हुए नजर आ रहे थे.
शमी को अंतिम बार क्रिकेट खेलते हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में देखा गया था. जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की थी. शमी अकिलिस टेंडन की चोट से जूझ रहे थे. मार्च में उनकी सर्जरी हुई और वो इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से भी बाहर हैं. अब उनको फिटनेस हासिल करने के लिए एनसीए में समय गुजराना होगा. उनके आगामी टी20 विश्व कप में वापसी करने की उम्मीद काफी कम हैं.