नई दिल्ली : टीम इंडिया के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अचानक पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की थी, जिसमें लिखा था कि उन्हें कुछ बताना है. इसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दूसरी स्टोरी साझा करते हुए लोगों ने यह दावा किया कि राहुल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस पूरी खबर की सच्चाई क्या है ? आइए आपको बतााते हैं.
क्या है पोस्ट का दावा ?
केएल राहुल के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे एक पोस्ट में कहा गया है, 'काफी सोच-विचार के बाद मैंने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला आसान नहीं था, क्योंकि खेल कई सालों से मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है'.
इस पोस्ट के अनुसार, 'मैं अपने करियर के दौरान अपने परिवार, दोस्तों, टीम के साथियों और प्रशंसकों से मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं. मैदान पर और मैदान के बाहर मैंने जो अनुभव और यादें हासिल की हैं, वे वास्तव में अमूल्य हैं. मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और इतने प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ खेलने का सम्मान मिला है'.
इस पोस्ट में आगे लिखा है, इसमें आगे लिखा गया है, 'जबकि मैं भविष्य के नए अध्याय को लेकर उत्साहित हूं, मैं खेल में बिताए समय को हमेशा संजो कर रखूंगा. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद'.