ETV Bharat / state

CM आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, कहा- इससे गरीब बच्चों को मदद मिलेगी - SHOOTING RANGE IN DELHI

आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाई गई है.

CM आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन
CM आतिशी ने सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 5, 2025, 9:56 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार नए-नए विकास कार्यों का उद्घाटन देखने को मिल रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कालकाजी के राजकीय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देश के पहला सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. इस शूटिंग रेंज से अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शूटिंग सुविधा मिलेगी.

आतिशी ने कहा, "शूटिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें भारत ने ओलंपिक में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. मनु भाकर, अभिनव बिंद्रा, और गगन नारंग जैसे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. वे ओलंपिक में मेडल जीतकर आए हैं. हालांकि, बहुत से युवा और बच्चे ऐसे हैं, जो शूटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन यह एक महंगा खेल है. प्रोफेशनल शूटिंग में जाने के लिए लाखों रुपए का खर्च आता है, जैसे कि शूटिंग रेंज का खर्च, एक्विपमेंट और अन्य जरूरी चीजें, इससे गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चे इस खेल में आगे नहीं बढ़ पाते.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज: उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाई गई है. यह रेंज 10 मीटर की है और इसमें 15 लेन, प्रोफेशनल पिस्टल, एयर राइफल्स और इलेक्ट्रॉनिक टारगेट हैं. यह शूटिंग रेंज अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित है और हम उम्मीद करते हैं कि इससे दिल्ली के बच्चे आगे चलकर भारत का नाम रोशन करेंगे और ओलंपिक में गोल्ड जीतेंगे."

परियोजनाओं में भारी निवेश: आतिशी ने कहा कि इसके अलावा, दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी बड़ा विकास हुआ है, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की साझेदारी से आरआरटीएस के पहले स्ट्रेच का उद्घाटन हुआ है, जो साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक जाएगा. दिल्ली मेट्रो का भी विस्तार हो रहा है, जिसमें कृष्णा पार्क से जनकपुरी रूट पर मेट्रो लाइन का उद्घाटन हुआ और रिठाला से कुंडली तक मेट्रो लाइन का शिलान्यास भी किया गया है. दिल्ली सरकार ने इन परियोजनाओं में भारी निवेश किया है, जिससे दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है. दिल्ली सरकार का ध्यान महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर भी है, और हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता महिलाओं के प्रति बदलेंगी."

शिक्षा पर 25% बजट खर्च: इस दौरान आतीसी ने बताया कि दिल्ली सरकार अकेली ऐसी सरकार है जो शिक्षा पर 25% बजट खर्च करती है. पिछले कुछ वर्षों में, दिल्ली सरकार ने 25 स्विमिंग पूल, 7 फुटबॉल ग्राउंड और 3 हॉकी टर्फ्स का निर्माण किया है. और अब शूटिंग जैसे महंगे खेल को आम बच्चों की पहुंच में लाकर प्रयास किया गया है कि ए शूटिंग रेंज भविष्य के अभिनव बिंद्रा और मनु भाकर तैयार करेगी.

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार नए-नए विकास कार्यों का उद्घाटन देखने को मिल रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को कालकाजी के राजकीय सह-शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देश के पहला सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का शुभारंभ किया. इस शूटिंग रेंज से अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शूटिंग सुविधा मिलेगी.

आतिशी ने कहा, "शूटिंग एक ऐसा खेल है, जिसमें भारत ने ओलंपिक में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है. मनु भाकर, अभिनव बिंद्रा, और गगन नारंग जैसे खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. वे ओलंपिक में मेडल जीतकर आए हैं. हालांकि, बहुत से युवा और बच्चे ऐसे हैं, जो शूटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन यह एक महंगा खेल है. प्रोफेशनल शूटिंग में जाने के लिए लाखों रुपए का खर्च आता है, जैसे कि शूटिंग रेंज का खर्च, एक्विपमेंट और अन्य जरूरी चीजें, इससे गरीब और मध्यवर्गीय परिवारों के बच्चे इस खेल में आगे नहीं बढ़ पाते.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज: उन्होंने कहा कि इसलिए दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज बनाई गई है. यह रेंज 10 मीटर की है और इसमें 15 लेन, प्रोफेशनल पिस्टल, एयर राइफल्स और इलेक्ट्रॉनिक टारगेट हैं. यह शूटिंग रेंज अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित है और हम उम्मीद करते हैं कि इससे दिल्ली के बच्चे आगे चलकर भारत का नाम रोशन करेंगे और ओलंपिक में गोल्ड जीतेंगे."

परियोजनाओं में भारी निवेश: आतिशी ने कहा कि इसके अलावा, दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में भी बड़ा विकास हुआ है, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की साझेदारी से आरआरटीएस के पहले स्ट्रेच का उद्घाटन हुआ है, जो साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक जाएगा. दिल्ली मेट्रो का भी विस्तार हो रहा है, जिसमें कृष्णा पार्क से जनकपुरी रूट पर मेट्रो लाइन का उद्घाटन हुआ और रिठाला से कुंडली तक मेट्रो लाइन का शिलान्यास भी किया गया है. दिल्ली सरकार ने इन परियोजनाओं में भारी निवेश किया है, जिससे दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित हो रहा है. दिल्ली सरकार का ध्यान महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों पर भी है, और हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता महिलाओं के प्रति बदलेंगी."

शिक्षा पर 25% बजट खर्च: इस दौरान आतीसी ने बताया कि दिल्ली सरकार अकेली ऐसी सरकार है जो शिक्षा पर 25% बजट खर्च करती है. पिछले कुछ वर्षों में, दिल्ली सरकार ने 25 स्विमिंग पूल, 7 फुटबॉल ग्राउंड और 3 हॉकी टर्फ्स का निर्माण किया है. और अब शूटिंग जैसे महंगे खेल को आम बच्चों की पहुंच में लाकर प्रयास किया गया है कि ए शूटिंग रेंज भविष्य के अभिनव बिंद्रा और मनु भाकर तैयार करेगी.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.