हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम 1 नवंबर से शुरु होने वाले बहुप्रतीक्षित हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भाग लेगी. क्रिकेट हांगकांग ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट टीम सात साल के अंतराल के बाद होने वाले इस टूर्नामेंट में भाग लेगी. क्रिकेट हांगकांग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दी है.
जानकारी देते हुए उसने लिखा, 'टीम इंडिया HK6 में पार्क से बाहर धमाका करने के लिए तैयार है! धमाकेदार पावर हिटिंग और छक्कों की बौछार के लिए तैयार रहें जो दर्शकों को रोमांचित कर देगी.
बता दें, हांगकांग सिक्सेस एक 6 सदस्यी टीमों का एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसका आयोजन क्रिकेट हांगकांग द्वारा किया जाता है. टूर्नामेंट का पहला संस्करण 1993 में खेला गया था.
पाकिस्तान ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए छह सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें ऑलराउंडर फहीम अशरफ टीम की अगुआई करेंगे. सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली और बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत भी टीम का हिस्सा हैं. उनके अलावा, दानिश अजीज, मुहम्मद अखलाक (विकेट कीपर) और शाहब खान को भी अपना कौशल दिखाने का मौका दिया गया है. पूर्व टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज सलीम यूसुफ को टूर्नामेंट के लिए मैनेजर बनाया गया है.
हांगकांग सुपर सिक्स शेड्यूल
हांगकांग सुपर सिक्स टूर्नामेंट के 2024 संस्करण में 1 से 3 नवंबर तक तीन दिनों में 12 देशों की मेजबानी की जाएगी. टूर्नामेंट टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा.