नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने चैंपियन बन पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया. इस जीत ने भारत के 140 करोड़ लोगों को एक साथ जश्न मनाने का मौका दिया. भारत वापस लौटने के बाद पीएम मोदी ने टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, उसके बाद मुंबई में टीम ने विक्ट्री परेड निकाली जिसका समापन वानखेड़े स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ हुआ.
इस समारोह के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने अपने घरों को लौट चुके हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों का अपने गृह जिले में जबरदस्त स्वागत किया जा रहा है. सबसे पहले सिराज का हैदराबाद में आने पर भव्य स्वागत किया गया. जहां, सिराज ने हजारों फैंस के साथ विक्ट्री परेड निकाली. इसके बाद अब भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का मुंबई में शानदार स्वागत किया गया.