चेन्नई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है. भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने सही ठहराया. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने शुरुआत से ही अच्छी बल्लेबाजी की. अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाते हुए दोनों ने शानदार शतक जड़ दिए.
स्मृति मंधाना का धमाकेदार शतक
भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए टेस्ट करियर का अपना दूसरा शतक ठोंक दिया. मंधाना ने 122 गेंद में 19 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही मंधाना भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं. मंधाना ने हेमलता काला की बराबरी की जिनके नाम 2 शतक दर्ज है. भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक संध्या अग्रवाल ने बनाए हैं. जिनके नाम 4 शतक दर्ज हैं.
मंधाना की शानदार फॉर्म जारी
भारत के दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना की शानदार फॉर्म जारी है. मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले और दूसरे वनडे में भी शतक जमाए थे. हालांकि तीसरे वनडे में शतक बनाने से वह मात्र 10 रन से चूक गई थी और 90 रन बनाकर आउट हुई थी. अब अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट की पहली पारी में भी मंधाना ने शानदार शतक ठोका है.