विराट-रोहित स्कूल थे और गिल तब पैदा नहीं हुए थे, जानिए श्रीलंका ने कब जीती थी भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज - IND vs SL ODI - IND VS SL ODI
IND vs SL ODI : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर है. शुक्रवार को सीरीज का पहला मैच बराबरी पर छूटने के बाद अब उनकी कोशिश बाकी दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी. पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच इस वक्त 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 2 अगस्त को कोलंबो में खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक तरीके से टाई हुआ था. इसके बाद दोनों टीमें सीरीज के बाकी दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगी.
तीन दशक हो गए हैं जब श्रीलंका ने आखिरी बार भारत के खिलाफ द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी. दिलचस्प बात यह है कि उस समय भारतीय टीम के मौजूदा उप-कप्तान शुभमन गिल का जन्म भी नहीं हुआ था, जबकि कप्तान रोहित और विराट स्कूल जाते थे.
27 साल पहले जीती सीरीज श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज जीत करीब 27 साल पहले यानी 1997 में जीती थी. इसके बाद से श्रीलंकाई टीम भारत को एक भी वनडे सीरीज में नहीं हरा पाई है. 1997 में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में श्रीलंका ने भारत को हराया था. उस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 10 वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं, लेकिन श्रीलंकाई टीम एक भी सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है.
स्कूल जा रहे थे रोहित-विराट पिछली बार श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती थी. तब 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 25 शतक लगाए थे. उस वक्त सौरव गांगुली ने कप्तान के तौर पर डेब्यू भी नहीं किया था. इसके अलावा, रोहित शर्मा और विराट कोहली तब स्कूल में थे, और वर्तमान उप-कप्तान शुभमन गिल का जन्म भी नहीं हुआ था.
टी20 सीरीज में भारत की जीत इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. भारत ने सीरीज 3-0 से जीती. इसके बाद इस वनडे सीरीज का पहला मैच टाई हो गया है और दूसरा मैच रविवार 4 अगस्त और तीसरा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. ऐसे में देखना यह होगा कि क्या श्रीलंका बाकी दोनों मैच जीतकर 27 साल बाद भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतेगा या भारतीय टीम अपना निर्विवाद दबदबा बरकरार रखेगी.