सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच 13 नवंबर (बुधवार) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाने वाला है. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम संभालते हुए नजर आएंगे. ये सीरीज दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर आकर खड़ी हुई है.
अब तक कैसा रहा सीरीज का हाल
इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने किंग्समीड डरबर में 61 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मैच में भारत को सेंट जार्ज ओवल गकेबरहा के मैदान पर दक्षिण अफ्रीकाई टीम के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब इस तीसरे मैच को जो टीम जीतेगी वो एक कदम आगे हो जाएगी. भारत ने पहले मैच में 202 का स्कोर बनाया लेकिन दूसरे मैच में 124 रन बनाए, जिन्हें वो डिफेंड नहीं कर पाई.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दक्षिण अफ्रीकाई टीम को सिर्फ 12 मैचों में जीत मिली है. इस दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है.
पिच रिपोर्ट
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलता है. यहां गेंद बल्ले पर तेजी से आती है, जिसके चलते बल्लेबाज शॉट आसानी से लगा सकते हैं. इस पिच पर स्पिनर को भी अतिरिक्त उछाल मिलता है, जो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल पेश कर सकते हैं. यहां तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट हासिल करते हैं, जबकि स्पिनर भी विकेट चटकाते हैं. लेकिन बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल साबित होता है.