नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी देकर बीसीसीआई ने यह भी संकेत दे दिया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की अनुपस्थिति में कौन टीम की कमान संभाल सकता है.
बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है. इससे पहले बुमराह ने जुलाई 2022 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान संभाली थी. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने टीम का चयन किया, जिसकी घोषणा शुक्रवार देर रात बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की. टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे.
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल सहित सभी नियमित खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 1 नवंबर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.