नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और जर्मनी के बीच गुरुवार को यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 2 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को 5-3 से हरा दिया.
पहले मैच में जर्मनी से 0-2 से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और जर्मनी को 5-3 से हरा दिया. भारत की ओर से सुखजीत सिंह (34वें और 48वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (42वें और 43वें मिनट), अभिषेक (45वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं, जर्मनी की ओर से एलियन मज़्कौर (7वें और 57वें मिनट) और हेनरिक मर्टगेंस (60वें मिनट) ने गोल किए.
हालांकि, मैच के बाद सीरीज का फैसला और ट्रॉफी कौन उठायेगा इसका निर्णय शूटआउट के जरिए किया गया. जिसमें पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जर्मनी ने भारत को 3-1 से हराकर द्विपक्षीय सीरीज और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया.
पहले क्वार्टर में जर्मनी ने किया गोल भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में तेज शुरुआत बनाई और जर्मनी के खिलाफ कई बेहतरीन मूव बनाए. जर्मनी ने भारत के सभी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया. 7वें मिनट के खेल में जर्मनी के एलियन मज़्कौर ने शानदार फील्ड गोल दागकर मैच में अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिलाई. भारत को कई अहम मौके मिले लेकिन वह गोल नहीं कर सका.
हाफ टाइम तक स्कोर भारत 0-1 जर्मनी दूसरे क्वार्टर में भारत ने स्कोर को बराबर करने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह गोल नहीं कर पाया. भारतीय टीम ने इस क्वार्टर में कई पैनल्टी कॉर्नर मिस किए. भारत को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन जर्मनी के गोलकीपर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के गोल करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. हाफ टाइम तक भारत 0-1 से जर्मनी से पीछे रहा.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने दागे 4 गोल पहले हाफ में गोल करने की कशमकश के बाद दूसरे क्वार्टर में भारत ने दो गोल दागे और मैच में 2-1 से आगे हो गया. 34वें मिनट में सुखजीत सिंह ने शानदार फील्ड गोल दागकर भारत के लिए बराबरी गोल किया. इसके बाद 'सरपंच' हरमनप्रीत सिंह ने अपना जादू बिखेरा. हरमन ने 42वें मिनट और 43वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर को सीधे गोलपोस्ट में डालकर शानदार दो गोल किए. फिर आखिरी 45वें मिनट में स्टार फॉरवर्ड अभिषेक ने एक और शानदार फील्ड गोल कर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक भारत को 4-1 से आगे कर दिया.
चौथे क्वार्टर में भारत का शानदार प्रदर्शन तीसरे क्वार्टर में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में भी तेज शुरुआत की. भारत के लिए मैच में पहला गोल दागने वाले सुखजीत सिंह ने 48वें मिनट में जर्मनी के गोलकीपर को छकाते हुए एक शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को जर्मनी से 5-1 से आगे कर दिया. इसके बाद एलियन मज़्कौर ने जर्मनी के लिए 57वें मिनट में एक और दनदनाता हुआ फील्ड गोल किया. आखिर में भारत ने 5-3 से मैच पर अपना कब्जा जमाया.