मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा भारत VS बांग्लादेश मैच, गदगद हुए महाआर्यमन सिंधिया - India Vs BAN Revised Schedule

मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेडिटम को बड़ी उपलब्धि मिली है. उद्घाटन के सवा महीने के अंदर ही इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच मिल गया है. 6 अक्टूबर को इस स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश का मैच खेला जाएगा. महाआर्यमन सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी. उद्घाटन के 40 दिन के अंदर

INDIA VS BAN REVISED SCHEDULE
माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा भारत VS बांग्लादेश मैच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 3:35 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश और ग्वालियर के लिए अच्छी खबर है. इसकी वजह है कि 14 साल बाद ग्वालियर को पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने जा रहा है. ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन यानी जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने इस बात की जानकारी दी. महाआर्यमन सिंधिया ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है. शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा.

महाआर्यमन सिंधिया ने जताई खुशी (ETV Bharat)

ग्वालियर स्टेडियम में होगा भारत-बांग्लादेश मैच

6 अक्टूबर को ग्वालियर माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने वाले मैच को देखने और कवरेज करने के लिए देश-विदेश से कई मीडिया संस्थान, क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियां और अन्य लोग आ रहे हैं. यह ग्वालियर के लिए बेहद खुशी का पल है. महानआर्यमन सिंधिया ने कहा कि 'पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए नए स्टेडियम में वे और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया कई दिनों से प्रयासरत थे. जिसमें अब सफलता मिली है. बांग्लादेश और भारत के बीच में यह मैच इस स्टेडियम में खेला जाएगा.

ग्वालियर वालों के लिए बड़ी सौगात

उन्होंने बताया कि शंकरपुर के नवीन स्टेडियम के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है. वहीं ग्वालियर के खेल प्रेमियों के लिए भी अब इंतजार के पल खत्म हुए हैं. अब हम 2 महीने बाद इस अंतरराष्ट्रीय मैच का आनंद ले सकेंगे.' उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया बुधवार को अपने जीडीसीए के अन्य पदाधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए.

यहां पढ़ें...

महाआर्यमन सिंधिया का वादा अगली बार MPL होगा उम्मीद से बहुत ज्यादा, खुलेंगे क्रिकेट के क्लोज डोर्स

अब IPL की तर्ज पर शुरू हुआ MPL, कपिल देव,जय शाह की मौजूदगी में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग

जून में हुआ था स्टेडियम का उद्घाटन, MPL का भी हुआ आयोजन

गौरतलब है कि 15 जून को इस स्टेडियम का बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और महान क्रिकेटर कपिल देव की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया था. साथ ही यहां पर आईपीएल की तर्ज पर एमपीएल यानि की मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. जिसमें एमपी की 6 टीमों के बीच मैच खेला गया था. 9 दिन चले मुकाबले में फाइनल में जबलपुर लॉयंस ने भोपाल लेपर्ड को मात दी थी. विजेता टीम को 15 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 10 लाख रुपए दिए गए थे. हालांकि एमपीएल समाप्त होने के बाद महाआर्यमन सिंधिया ने अगले साल और बड़े तरीके से एमपीएल के आयोजन का वादा भी किया था. वहीं अब उद्घाटन के सवा महीने के अंदर इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मैच मिलना किसी उपलब्धि से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details