नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में 19 दिन बाकी है. इस ओलंपिक के लिए भारतीय एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. 26 जुलाई से शुरू होने वाले इस ओलंपिक के लिए भारत चाहेगा कि वह इस साल होने वाले इस खेलों में अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर पदकों की संख्या में बढ़ोतरी करे.
भारत का पिछले ओलंपिक में कैसा रहा था प्रदर्शन, जानिए किन खिलाड़ियों ने जीते थे पदक - Paris OLYMPIC 2024 - PARIS OLYMPIC 2024
Medalist in Tokyo Olympic : पेरिस ओलंपिक 2024, 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस साल भारत को अपने एथलीट से काफी उम्मीदें है और वह टोक्यो ओलंपिक के प्रदर्शन से बेहतर करना चाहेगा. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Jul 7, 2024, 2:55 PM IST
|Updated : Jul 7, 2024, 3:22 PM IST
पिछला ओलंपिक टोक्यों में आयोजित किया गया था. इस साल भारत ने अपने पिछले पदकों की तुलना में ज्यादा पदक जीतते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. टोक्यों ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक जीते थे जबकि, उससे पहले रियों में हुए ओलंपिक 2016 में भारत सिर्फ 2 पदक जीत पाया था. ऐसे में भारत को उम्मीद है कि हम इस बार अपने गोल्ड मेडल के साथ टोटल पदकों में इजाफा करेंगे. जानिए, टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी
- नीरज चोपड़ा (गोल्ड)
नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र एथलीट है. पिछले ओलंपिक में भारत को सिर्फ एक स्वर्ण पदक मिला जो नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में जीता. वह ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे व्यक्तिगत एथलीट हैं जिन्होंने ओलंपिक चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने पुरुषों की भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता. जहां उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. - पीवी सिंधू
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यों में पदक जीतने वाली एथलीट थी. पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स मुकाबले में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही वह सुशील कुमार के बाद दो व्यक्तिगत ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय एथलीट बन गई हैं. - लवलीना बोरगोहेन
भारत के लिए पहली बार ओलंपिक खेलने वाली लवलीना बोरगोहेन ने टॉक्यों में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.वह महिलाओं के 69 किग्रा में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से सेमीफाइनल में हार गई थी जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक जीता. लवलीना बोरगोहेन ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की एथलीट को हराकर पदक पक्का किया था. - रवि कुमार दहिया (सिल्वर)
रवि कुमार दहिया का भी यह पहला ओलंपिक था. अपने पहले ही ओलिंपिक में दहिया ने सिल्वर मेडल जीतकर भारतीय फैंस को खुश कर दिया. 23 साल के रवि दहिया टोक्यो 57 किग्रा कुश्ती के फाइनल में दो बार के विश्व चैंपियन जावुर उगुएव से हार गए थे जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. रवि ने कजाकिस्तान के नुरिस्लाम सानायेव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, और भारत के लिए अपना मेडल पक्का कर दिया था. - बजरंग पुनिया (ब्रॉन्ज़ मेडल)
भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने टोक्यो 2020 में पदक जीतने वाले खिलाड़ी थे. पुनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के प्लेऑफ मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलेट नियाज़बेकोव को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद टोक्यो ओलंपिक में भारत का छठा पदक सुनिश्चित हुआ था. - भारतीय पुरुष हॉकी टीम - (ब्रॉन्ज मेडल)
ओलंपिक 2020 में भारत के लिए एक शानदार पर पुरुष हॉकी टीम का पदक जीतना भी था. टोक्यो में इस साल हॉकी टीम ने 41 साल के इंतजार के बाद कोई पदक जीता था. इससे पहले साल 1980 के मास्को ओलंपिक में टीम ने आखिरी गोल्ड जीता था.हॉकी टीम का यह तीसरा ओलंपिक कांस्य पदक था. - मीराबाई चानू (सिल्वर)
मणिपुर की इस खिलाड़ी ने भारोत्तोलन में रजत पदक अपने नाम किया था. टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में पदक जीतकर भारोत्तोलन में 21 साल के सूखे को खत्म किया. उन्होंने इस ओलंपिक में 202 किग्रा का भार उठाकर रियो ओलंपिक में पदक चूकने की निराशा को दूर किया था.