भारत-बांग्लादेश टेस्ट लार्ड्स की तर्ज पर बेल बजाकर होगा शुरू, शास्त्री-गावस्कर बजाएंगे घंटी - India vs Bangladesh
Bell In Green Park Stadium Kanpur : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत लॉर्ड्स की तर्ज पर घंटी बजाकर की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर....
क्रिकेट मैदान में लगी घंटी का फाइल फोटो (ETV Bharat)
कानपुर : शहर में गंगा के किनारे बने खूबसूरत ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की शुरुआत लार्ड्स की तर्ज पर रिंगिंग बेल बजाकर की जाएगी. रिंगिंग बेल ग्रीनपार्क में आ गई है. स्टेडियम के न्यू प्लेयर पवेलियन के बाहर पूर्व क्रिकेटर सुनील गवास्कर और रवि शास्त्री इसे बजाकर मैच की शुरुआत करेंगे. 76 सालों के इतिहास में पहली बार स्टेडियम में घंटी बजाकर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का आगाज किया जाएगा.
उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया, कि विश्व क्रिकेट के अधिकतर स्टेडियम में घंटी बजाकर मैच शुरू किया जाता है. इस घंटी के पीछे मैच शुरू करने का मुख्य मकसद उन पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान देना है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय फलक पर क्रिकेट में अपनी एक खास पहचान बनाई.
यूपीसीए के आला पदाधिकारियों ने बताया, कि रिंगिंग बेल की शुरुआत साल 2007 में क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लार्ड्स स्टेडियम में हुई थी. इंंग्लैंड व वेस्ट इंडीज के बीच खेले गए मैच के दौरान कई पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया था. ग्रीनपार्क में रिंगिंग बेल आने के बाद से प्रशिक्षु खिलाड़ी व आयोजक बेहद खुश हैं. उनका कहना है, कि इस टेस्ट मैच में दर्शकों के सामने एक यादगार पल हमेशा के लिए कैद हो जाएगा. रिंगिंग बेल के बाद यह टेस्ट मैच शुरू होगा.
वीवीआईपी के लिए एयरकंडीशंड टेंट, 350 मेहमान एक साथ बैठेंगे ग्रीनपार्क स्टेडियम के अंदर मीडिया गैलरी के पास ही वीवीआईपी के लिए एयरकंडीशंड टेंट बना है. जिसमें 350 मेहमानों को एक साथ बैठाया जाएगा. इन मेहमानों के लिए टेंट के अंदर ही खास तरह के प्रबंध भी होंगे. 27 सितंबर को सुबह ही कई वीवीआईपी ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचेंगे.
वहीं, इन मेहमानों में कई पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं. मैच के दौरान अब कानपुर में दर्शकों को पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर सुनील गवास्कर की कमेंट्री भी सुनने को मिलेगी. सुनील गवास्कर बुधवार शाम तक कानपुर आ जाएंगे. यहां वह सिविल लाइंस स्थित अपनी ससुराल में रहेंगे. फिर गुरुवार को ग्रीनपार्क पहुंचेंगे.