दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया में मौजूद 4 सलामी बल्लेबाज, जानिए कौन करेगा पारी की शुरुआत और किसका कटेगा पत्ता - IND vs ZIM

IND vs ZIM: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है. इस दौरे पर भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है. तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 3, 2024, 5:51 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 10:53 PM IST

IND VS ZIM
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली: टीम इंडिया 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है. इस दौरे पर भारत ने टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी है. शुभमन की कप्तानी में भारत पहली पारी कोई सीरीज खेलने जा रहा है. गिल को भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने टीम में 4 सलामी बल्लेबाजों की जगह दी है.

भारतीय टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा के रूप में 4 सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं. अब इन 4 में से कौन से 2 खिलाड़ियों को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा और किन 2 बल्लेबाजों का पत्ता कटेगा इसको लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी की शुरुआत कौन कर सकता है.

  1. शुभमन गिल : टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल पिछले कुछ सालों से पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए हैं. अब भारत की टीम में गिल कप्तान की भूमिका में भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में शुभमन को पारी की शुरुआत करने के लिए एक सालमी बल्लेबाज के रूप में पक्का मना जा रहा है. अब उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाला दूसरा बल्लेबाज कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा. गिल ने 14 मैचों में 1 अर्धशतक और 1 शतक 335 रन बनाए हैं.
    शुभमन गिल (ians photos)
  2. यशस्वी जायसवाल: भारत के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ सालों से पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जायसवाल ने टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया है. जायसवाल भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ कर चुके हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जिससे दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन ओपनिंग में भारत को मिल सके. उन्होंने 17 टी20 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 502 रन बनाए हैं.
    यशस्वी जायसवाल (ians photos)
  3. रुतुराज गायकवाड़ :भारत के लिए पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ भी कई मैचों में कर चुके हैं. वो टीम इंडिया को बतौर कप्तान भी लीड कर चुके हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ पारी की शुरुआत कर सकें. लेकिन शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और रुतुराज भी दाएं हाथ के बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में टीम को अगर दाएं और बाएं हाथ बल्लेबाजों के साथ पारी की शुरुआत करनी होगी तो इसमें रुतुराज गायकवाड़ का पत्ता कट जाएगा. भारतीय टीम में उन्हें नंबर 3 पर या नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है. उन्होंने 19 टी20 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं.
    रुतुराज गायकवाड (ians photos)
  4. अभिषेक शर्मा : भारतीय टीम में पहली बार जगह पाने वाले अभिषेक शर्मा भी पारी की शुरुआत करने का एक विकल्प हैं. अभिषेक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत करते हैं. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है. अगर भारतीय टीम बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए पारी की शुरुआत करता चाहती है तो अभिषेक शर्मा भी एक विकल्प हैं. लेकिन यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करने के चांस ज्यादा है ऐसे में अभिषेक नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं, क्योंकि वो हैदराबाद के लिए भी नंबर 3 पर कई बार खेल चुके हैं. उन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 7 अर्धशतकों के साथ 1377 रन बनाए हैं.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गयाकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उड़ी खिल्ली, मैदान पर बनाया फील्डिंग का मजाक
Last Updated : Jul 3, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details