भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज पर किया कब्जा, दूसरे टी20 में 7 विकेट से हराया - IND vs SL - IND VS SL
Ind Beat Sri Lanka : भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम से 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका को बारिश से प्रभावित मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया और 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी के शुरुआत में ही बारिश ने अपना खलल डाला. उसके बाद भारत को 8 ओवर में 78 रन का टार्गेट मिला, जिसको उसने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 3 विकेट खोकर 6.4 ओवर में हासिल कर लिया.
कुसल परेरा ने खेली अर्धशतकीय पारी श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा ने 34 गेंदों में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे. इसके अलावा पाथुम निसांका 32, कुसल मेंडिस 10, कामिंदु मेंडिस 26, कप्तान चरिथ असलांका 16 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के 2 बल्लेबाज दशुन शांका और वानिंदु हसरंगा खाता भी नहीं खोल पाए.
मौका नहीं भुना पाए संजू सैमसन भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए जिसमें उन्होंने 15 गेंदों मे 2 छक्के और 3 चौकों से सजी पारी खेली. इसके अलावा संजू सैमसन पहली ही गेंद पर थीक्ष्णा का शिकार होकर बोल्ड आउट हो गए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेदों में 26 हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों में 22 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत ने नाबाद 2 रन बनाए.
रवि बिश्नोई ने झटके 3 विकेट भारत की गेंदबाजी की बात करें तो रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, उन्होंने 4 ओवर में 26 रन दिए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या को 2-2 विकेट मिली. एक बार फिर मोहम्मद सिराज कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. पिछले मैच में 3 विकेट झटकने वाले रियान पराग ने भी 4 ओवर में 30 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया.