नई दिल्ली :भारत ने दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाई वोल्टेज मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से मिली इस करारी हार से निराश पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने बॉलीवुड गाना गाकर अपना दुख जताया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गुनगुनाया.
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दुख में गाया गाना
भारत से मिली हार के बाद, पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक टीवी स्टूडियो से शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज की एक बीटीएस क्लिप शेयर की और मलिक से पाकिस्तान की हार पर उनकी राय पूछी. जवाब में, पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने बॉलीवुड गाना गाना शुरू कर दिया 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए... हम वफ़ा करके भी तन्हा रह गए...'
इसके बाद जब अख्तर ने हफीज से उनकी राय के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में गाना जारी रखा, 'रह गए'. इसके अलावा, वीडियो में महिला प्रेजेंटर जैनब अब्बास ने भी इस हार पर बॉलीवुड सॉन्ग - 'अब तो आदत सी है मुझको, ऐसे जीने में..' गाकर अपना गम जाहिर किया.