नई दिल्ली : भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबला का बेसब्री से इंतजार रहे हैं फैंस को एक बड़ी झटका लगा है. खो-खो वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में इन दोनों टीमों के बीच अब मुकाबला नहीं हो पाएगा.
वीजा विवाद के कारण पाकिस्तानी टीम नहीं पहुंची भारत
पाकिस्तान खो खो विश्व कप 2025 के पहले संस्करण में भाग नहीं ले पाएगा, क्योंकि वीजा संबंधी समस्याओं के कारण वह यात्रा नहीं कर पाया है. टूर्नामेंट का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होना था. हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वीजा स्वीकृति में देरी के कारण पाकिस्तान के इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की संभावना है.
भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के न खेलने का संकेत दिया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में 13 जनवरी को नेपाल से भिड़ेगी, जबकि भारतीय महिला टीम पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान से भिड़ेगी.
विज्ञप्ति के अनुसार, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या पहले से ही घोषित 40 से घटाकर 39 कर दी गई है.