दुबई : दुनिया भर के क्रिकेट फैंस जिस एक मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह मैच आज दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेंगी. न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं, भारत की नजरें इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल का अपना टिकट पक्का करने पर होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा थाय वहीं, भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. दोनों ही टीमें एकसाथ ग्रुप-ए में हैं. ऐसे में दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम है.
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 135 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. वहीं, भारत को 57 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि दोनों टीमों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमें 5 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. इसमें से 3 पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है. वहीं, भारत ने 2 मैच जीते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार 2017 संस्करण के फाइनल में टकराई थी. जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया आज उसी हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमें मजबूत हैं ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम पाकिस्तान मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मैच कब है ? IND vs PAK ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच आज रविवार, 23 फरवरी को खेला जाएगा.
भारत बनाम पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां खेला जाएगा ? भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा.
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच भारत में किस समय शुरू होगा ? भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा.
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ? IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण Star Sports नेटवर्क और Sports18 चैनलों पर किया जाएगा.
भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ? IND vs PAK चैंपियंस ट्रॉफी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.