नई दिल्ली: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 1-5 नवंबर तक खेलने वाली है. इस तीन मैचों की सीरीज को भारत पहले ही गंवा चुका है. अब टीम के पास मौका होगा कि वो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 2-1 पर खत्म कर सके. लेकिन इसके लिए टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अपने रंग में वापस आना होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए विराट
विराट कोहली का लगातार खबर प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में कोहली सिर्फ 88 रन बनाए हैं. उन्होंने पहले मैच में 70 और दूसरे मैच में 18 रन बनाए थे. इस दौरान वो तीन बार स्पिन गेंदबाजों का शिकार बने हैं.
विराट अगर बल्ले से रन बनाते तो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मजबूत मिल पाती. विराट टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं, ऐसे मौकों पर सीनियर खिलाड़ी को जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलानी होती है, जिसमें वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.