मुंबई : भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां वानखेड़े स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के आज पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस गंवाया और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने मैच में ठोस शुरुआत की. लेकिन, भारत के स्टार ऑलराउंडर ने टीम इंडिया की वापसी कराई और करियर का 14वां 5 विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत जडेजा ने एक बड़ी कीर्तिमान भी अपने नाम किया.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में जडेजा ने 5 विकेट झटके और टेस्ट में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. जडेजा ने न्यूजीलैंड की पारी के 53वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स (17) के रूप में अपना तीसरा विकेट लेते यह उपलब्धि हासिल की. फिलिप्स उनका 312वां टेस्ट शिकार बने और वह जहीर खान (311 विकेट) और ईशांत शर्मा (311 विकेट) को पीछे छोड़कर भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
न्यूजीलैंड की पहली पारी में जडेजा ने विल यंग (71), टॉम ब्लंडेल (0), ग्लेन फिलिप्स (17), ईश सोढ़ी (7) और मैट हेनरी (0) के विकेट निकाले. पुणे टेस्ट में काफी ज्यादा महंगे साबित होने वाले जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड को 235 रन के स्कोप पर समेटने में अहम भूमिका निभाई.