नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 फरवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार देर रात टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को मिली है. लेकिन इस दौरान चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ बड़ी नाइंसाफी कर दी है.
हार्दिक पांड्या के साथ बड़ी नाइंसाफी इंग्लैंड के खिलाफ जब टीम इंडिया की ऐलान हुआ तो उसमें सबसे बड़ी बात हार्दिक पांड्या से टीम इंडिया की उपकप्तानी छीन लेना रहा. हार्दिक इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान थे, लेकिन अब वो टीम के उपकप्तान नहीं रहे हैं, उनकी जगह पर चयनकर्ताओं और बीसीसीआई ने अक्षर पटेल को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है.
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं. सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाए जाने से पहले हार्दिक भारतीय टीम के टी20 कप्तान थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले हार्दिक ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे. उनके वर्ल्ड कप 2024 में भी कप्तानी करने की उम्मीद थी लेकिन अचानक से रोहित को कप्तान बनाया गया और टी20 में विराट की एंट्री करा दी गई. इसके बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.
हार्दिक को दरकिनार कर सूर्या और अक्षर को दी पावर इसके बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को नहीं चुना गया. उनसे ऊपर सूर्यकुमार यादव का रखा गया और उन्हें कप्तानी सौंप दी गई. लेकिन हार्दिक को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. अब हार्दिक से वह बड़ी जिम्मेदारी भी छीन ली है. अब वो टीम में सिर्फ बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. क्योंकि उपकप्तानी की पावर अब अक्षर पटेल के पास है.
हार्दिक पांड्या (ANI Photo)
क्यों छीन ली गई हार्दिक से कप्तानी और उपकप्तानी हार्दिक पांड्या को पहले कप्तानी और अब उपकप्तानी से हटा दिया गया है. इसके पीछे बीसीसीआई और चयनकर्ताओं का कहना है कि, हार्दिक पांड्या ज्यादा चोटिल होते रहते हैं. वह कई अहम मौकों पर मैच फिट नहीं होते हैं, जबकि एक कप्तान को टीम के साथ हमेशा होना चाहिए लेकिन हार्दिक चोट और फिटनेस के चलते मैच मिस कर जाते हैं. ऐसे में सूर्या कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प है. उस समय हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया.
हार्दिक पांड्या अपने गुस्से रवैए और मैदान पर आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान वो युवा और सीनियर खिलाड़ियों की कभी-कभी बेइज्जती कर देते हैं. उन्हें कई बार स्टंप माइक के जरिए मैदान पर साथी खिलाड़ियों के साथ गाली-गलौज करते हुए भी देखा गया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैदान पर और खेल के दौरान मिक्स करते हुए नजर आते हैं. उनके इसी अंदाज ने उनसे अब उपकप्तानी भी छीन ली है. फिलहाल अक्षर टीम के उप-कप्तान हैं.
हार्दिक पांड्या (ANI Photo)
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).