दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धर्मशाला में अश्विन और बेयरस्टो खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट, उससे पहले दोनों ने कही ये बड़ी बात - Ravichandran Ashwin

धर्मशाला के हिमचाल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अपने-अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. इस मैच से पहले दोनों ने अपने 100वें टेस्ट के बारे में भावुक बातें कहीं हैं.

Ravichandran Ashwin and Jonny Bairstow
अश्विन और बेयरस्टो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 5, 2024, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड 7 मार्च से धर्मशाला में 5 मैचों की सीरीज का पांचवां मैच खेलने वाले हैं. ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है. इस मैच में उतरते ही ये दोनों अपने-अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेल लेंगे. इस मौके पर इन दोनों ने अपनी बात फैंस के सामने रखी है.

100वें टेस्ट से पहले अश्विन ने परिवार के लिए बोली बड़ी बात
अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि, 'मेरा 100वां टेस्ट मैच में लिए काफी ज्यादा मायने रखात है लेकिन उससे भी ज्यादा ये 100वां टेस्ट मेरे पिता और मेरे परिवार के लिए मायने रखता है. मेरे बच्चे इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं, वो टेस्ट क्रिकेट का काफी ज्यादा फॉलो करते हैं.

अश्विन ने आगे कहा कि, 'इतने मैचों के सफर के दौरान आपके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा है. आप उनको समय नहीं दे पाते हैं लेकिन फिर भी वो रोज कम से कम 40 कॉल उठाते हैं और जवाब देते हैं कि उनके बेटे ने खेल के दौरान मैदान पर क्या किया और कैसा किया'.

जॉनी बेयरस्टो ने अपने 100वें टेस्ट को बताया इमोशनल
बेयरस्टो ने अपने 100वें टेस्ट को लेकर कहा, 'ये मेरे लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है. ये पूरा हफ्ता मेरे लिए काफी इमोशनल रहने वाला है. केप टाउन मेरा पसंदीदा मैदान है लेकिन मुझे नहीं लगता कि 100वें टेस्ट के लिए दुनिया में धर्मशाला से ज्यादा खूबसूरत कोई मैदान हो सकता है. यहां कि पिच अच्छी हैं, यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है'.

आपकों बता दें कि बेयरस्टो जब 8 साल के थे तब उनके पिता और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड का निधन हो गया था. उनकी मां को दो बार स्तन कैंसर हुआ लेकिन वो उससे लड़कर जीवन में आगे बढ़ी हैं.

ये खबर भी पढ़ें :हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस हुए भावुक, मां के बारे में बोली दिल छू लेने वाली बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details