दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 255 की लीड, कुलदीप-बुमराह क्रीज पर मौजूद
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतकों और सरफराज खान व देवदत्त पडिक्कल के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 473 रन बना लिए हैं. पढ़िए पूरी खबर...
धर्मशाला:भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने पहली पारी में 120 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर 255 रनों की लीड बना ली है. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी में सिर्फ 218 रन बनाए थे. भारत के लिए दूसरे दिन की समाप्ति पर कुलदीप यादव 27 और जसप्रीत बुमराह 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से आज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाए.
दूसरा दिन: पहला सेशन - भारत ने पहला सेशन पूरी तरह से अपने नाम किया. इस सेशन में इंग्लैंड भारत की एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाया. वहीं टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल में इस सेशन के अंत से पहले अपने-अपने शतक पूरे किए. इस सेशन में भारत के लिए रोहित और गिल ने मिलकर 135 रन जोड़े. भारत ने बिना विकेट खोए 264 रन इस सेशन में बनाए. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर 46 रनों की लीड हासिल कर ली. रोहित ने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया तो वहीं, गिल ने 137 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के साथ अपने शतक पूरा किया.
दूसरा दिन: दूसरे सेशन -भारत और इंग्लैंड ने दूसरा सेशन शेयर किया. इस सेशन में भारत ने रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) के रूप में 2 विकेट गंवाए. इंडिया ने इस सेशल में सरफाराज खान और डेब्यू स्टार देवदत्त पडिक्कल के बेहतरीन खेल के चलते 112 रन जोड़े. सेशन के अंत में सरफराज खान ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया.
दूसरा दिन: तीसरे सेशन - इंग्लैंड ने तीसरे सेशन पर अपना कब्जा किया. इंग्लैंड ने इस सेशन में 7 विकेट हासिल किए तो वहीं भारत ने 97 रन बनाए. इस सेशन की पहली ही गेंद पर सरफाराज खान 56 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 38 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ 50 रन पूरे किए. इसके बाद वो 103 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हो गए.
भारत के लिए बाद ध्रुव जूरेल 15, रविचंद्रन अश्विन शून्य और रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर आउट हो गए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने कुलदीप यादव के 26 और जसप्रीत बुमराह के 19 रनों के चलते 120 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने 4 और टॉम हार्टले ने 2 विकेट हासिल किए हैं.