रांची टेस्ट के लिए कैसी है टीम इंडिया की तैयारी, इन 2 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें - IND vs ENG
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से चौथा टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले टीम इंडिया ने जमकर तैयारी की है. इस मैच में राजकोट में डेब्यू करने वाले दो प्लेयर्स पर नजरें रहेंगी.
नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बीते बुधवार जमकर अभ्यास किया. टीम आज यानि गुरुवार को अभ्यास करने वाली हैं.
इस अभ्यास सत्र में टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. सभी बल्लेबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया तो वहीं, गेंदबाज जमकर बॉलिंग करते हुए नजर आए. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह पर आकाशदीप या मुकेश कुमार में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है.
सरफराज खान
भारत के लिए राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरैल ने डेब्यू किया था. अब रांची में इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी फैंस की निगाहें रहने वाली हैं. इन दिनों का डेब्यू मैच काफी अच्छा रहा अब अपने इस प्रदर्शन को और बेहतर करने की जिम्मेदारी इन दोनों पर होगी. सरफराज खान ने अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 68 रनों की पारी खेली तो वहीं ध्रुव की एक पारी में ही बल्लेबाजी आई थी, जिसमें उन्होंने सधी हुई 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
ध्रुव जुरैल
बता दें कि ध्रुव जुरैल भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. धोनी का घर रांची में ही स्थित है. ऐसे में वो भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया से मिलने के लिए आ सकते हैं.