नई दिल्ली :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची के रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए 20 फरवरी को रांची पहुंचने वाली है. भारत रांची के इस स्टेडियम में एक भी मैच नहीं हारा है. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीनों मैचों के स्टेडियम में भी भारतीय टीम अब तक नहीं हारी थी.
भारत ने रांची में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक मुकाबा ड्रॉ रहा जबकि दूसरा मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को करारी हार दी थी. इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था. हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा था. भारत की तरफ से इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने 525 गेंदों में 202 रन बनाकर दोहरा शतक लगाया था. इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटकी थी. चेतेश्वर पुजारा को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया था.