दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू पर 3 विकेट लेकर इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ध्वस्त - ind vs eng 4th test

टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू मैच में पर आकाश दीप ने धमाकेदार प्रदर्शन अब तक किया है. उन्होंने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया.

Akash Deep
आकाश दीप

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 1:07 PM IST

रांची: भारत के लिए रांची में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में धारधार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही 3 विकेट अपने नाम कर लिया है. आकाश ने इंग्लैंड की टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से विफल साबित कर दिया. उन्होंने अब तक पहले सेशन के अंदर 7 ओवर में 24 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

Akash Deep

आकाश ने 1 ओवर में झटके 2 विकेट
आकाश दीप ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर एक ही ओर में 2 विकेट हासिल कर धमाल मचा दिया. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर पहले बेन डकेट (11) को ध्रुव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर उन्होने ओपी पोप को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की रहा दिखाई. इसके बाद उन्होंने ओवर की अगली ही गेंद पर जो रूट को एलबीडब्ल्यू लगभग आउट ही कर दिया था लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लिया और वहां भी वो नॉटआउट पाए गए.

जैक क्रॉली को आकाश ने किया 2 बार बोल्ड
आकाश दीप यहीं नहीं रूके उन्होंने अपने अगले ही ओवर में अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल कर लिया. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 12वें ओवर की पांचवी गेंद पर जैक क्रॉली को 42 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर भी क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया था लेकिन अंपायर ने उनकी बॉल को नो बॉल दे दिया जिसके चलते क्रॉली तब आउट होने से बच गए.

आकाश दीप के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम ने लंच तक 5 विकोट खोकर 24.1 ओवर में 112 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :भारत का पहले सेशन पर रहा दबदबा, इंग्लैंड ने लंच तक बनाए 5 विकेट खोकर 112 रन
Last Updated : Feb 23, 2024, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details