दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया का राजकोट में गुजराती गरबा से होगा जोरदार स्वागत, खाने में परोसे जाएंगे काठियावाड़ी व्यंजन - IND vs ENG

इंडियन क्रिकेट टीम 11 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेलने के लिए राजकोट पहुंचने वाली हैं. टीम राजकोट के सयाजी होटल में ठहरने वाली है. इससे पहले होटल के डिरेक्टर उर्वेश पुरोहित ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की है.

IND vs ENG 3rd Test in Rajkot
राजकोट में होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 10, 2024, 2:48 PM IST

राजकोटः भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का तीसरा मैच 15 से 19 फरवरी तक गुजरात के सौराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया कल यानी 11 फरवरी रविवार को राजकोट पहुंचेगी. राजकोट में भारतीय टीम सयाजी होटल में रुकेगी. इस बीच होटल प्रशासन ने भी टीम इंडिया के स्वागत के लिए कई तरह की विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें रोहित शर्मा की टीम का गुजराती गरबा से भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही टीम को राजकोट में काठियावाड़ी खाना भी परोसा जाएगा. टीम पांचवीं बार सयाजी होटल में रुकने वाली है. इससे होटल स्टाफ भी खुश है.

Sayaji Hotel

ब्रेकफास्ट मे गांठिया, जलेबी और थेपला
टीम इंडिया को लेकर सयाजी होटल के डिरेक्टर उर्वेश पुरोहित ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि टीम पांचवीं बार सयाजी होटल आ रही है. इसे लेकर अब होटल सिस्टम को भी वो सारी चीजें पता हैं जिनकी टीम इंडिया को जरूरत है. कल जब टीम सैयाजी होटल आएगी तो गुजराती गरबा से उनका स्वागत किया जाएगा. विभिन्न प्रकार के वेलकम ड्रिंक्स भी सर्व किया जायेंगा. वहीं डिनर की बात करे तो टीम को डिनर मे परंपरागत काठियावाडी देशी व्यंजन दिया जाएगा जबकि सुबह के ब्रेकफास्ट में जलेबी, थेपला और दोपहर लंचमां गुजराती थाली पिरोसी जायेंगी.

Sayaji Hotel

हार्दिक पंड्या को पसंद है कढी-खीचडी
उर्वेश पुरोहित ने आगे कहा कि प्राथमिक तौर पर खिलाड़ी की कोई विशेष आवश्यकताएं नहीं होती हैं. हार्दिक पंड्या की बात करें तो जब भी हार्दिक पंड्या राजकोट आते हैं तो डिनर मे सबसे ज्यादा ऑर्डर कढी-खिचड़ी का करते है. जब एमएस धोनी राजकोट आते थे तो नाश्ते में आलु-पौवा समेत अन्य व्यंजन के स्वाद का लुफ्त उठाते थे. लोग कहते हैं कि वीआईपी खिलाड़ियों की मांग बहुत ज्यादा होती है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है, इन खिलाड़ियों की होटल के डेइली गेस्ट की तुलना में बहुत कम डिमान्ड होती है. वे स्टाफ को भी किसी तरह की परेशानी नहीं पहुंचाते हैं.

Sayaji Hotel

दिल्ली-इन्दौर, भोपाल से आएगें शेफ
भारतीय टीम जिस सैयाजी होटल में स्टे करने वाली है, वो होटल बीसीसीआई के द्वारा बुक की गई है, यानी इस होटल में सिर्फ टीम इंडिया, कोच और बीसीसीआई स्टाफ ही रुक सकेंगे. टीम इंडिया का कल 11 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में रहेंगी. उस समय उनके लिए भोजन की संपूर्ण व्यवस्था करने के लिए सयाजी होटल की विभिन्न शाखाओं जैसे इंदौर, पुणे, भोपाल आदि से विशेष शेफ को राजकोट बुलाया जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी हैं. अगर टीम इंडिया राजकोट में टेस्ट मैच जीतती है, तो केक कटिंग और विनिंग सेरेमनी भी होटल प्रशासन द्वारा किया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :विराट इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 3 टेस्ट मैचों से भी हुए बाहर, बीसीसीआई ने बताई असली वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details