दिल्ली

delhi

सरफराज का डैब्यू मैच की दूसरी पारी में भी जलवा कायम, लगाया शानदार अर्धशतक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 18, 2024, 2:29 PM IST

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने भारत की दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाया है. सरफराज ने दूसरी पारी में 72 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन की पारी खेली. पढ़ें पूरी खबर........

सरफराज खान
सरफराज खान

राजकोट :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने भारत की दूसरी पारी में 68 रन की पारी खेली. सरफराज खान ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के लगाए. भारतीय टीम की पारी घोषित करने से पहले सरफराज खान ने अंतिम ओवर में रेहान अहमद पर 2 छक्के लगाए.

सरफराज ने इसी मैच की पहली पारी में भी 66 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए थे जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. पहली पारी में वह रविंद्र जडेजा की गलत कॉल के चलते रन आउट हो गए थे. सरफराज खान की डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी फैंस को काफी पसंद आई थी और वह सोशल मीडिया की सुर्खियां बने थे.

सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलने की वीडियो भी काफी वायरल हुई थी. जब पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने उनको डेब्यू कैप दी और सरफराज खान के पिता काफी भावुक हो गए थे. सरफराज ने कैप ले जाकर अपने पिता के हाथों में दे दी थी. उनके पिता नौशाद ने कैप को चूमकर सरफराज को वापस कर दिया था. उनका साथ खड़ी सरफराज खान की पत्नी भी काफी भावुक हो गई थी.

सरफराज खान ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनके पिता का सपना था कि वह उनके जीते हुए भारतीय टीम के लिए खेले. आज उनके पिता का सपना पूरा हो गया है. बता दें कि सरफराज खान को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. उनके नाम प्रथण श्रेणी क्रिकेट में काफी रन हैं. प्रथम श्रेणी में उनका औसत 69 के लगभग है.

राजकोट टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए उसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रन ही बना सकी. 126 रन की बढ़त के साथ खेलने उतरी भारत ने दूसरी पारी में 430 रन बनाए. इंग्लैंड को जीत के लिए 556 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने चायकाल तक अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं.

यह भी पढ़ें : भारत ने दूसरी पारी 430 पर की घोषित, इंग्लैंड को जीत के लिए दिया 557 रनों का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details