विशाखापट्टनम: भारत और इंग्लैंड के बीच डॉ. वाई.एस. राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस पारी में भारत के लिए दोहरा शतक लगाया. तो वहीं इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रिहान अहमद ने हासिल किए.
भारत की पारी - 396/10
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने कमाल का खेल दिखाया और 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. जायसवाल के अलावा भारत के लिए कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेला पाया और भारत ने 112 ओवर में अपने 10 विकेट 396 रनों पर गंवा दिए. इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने 14, शुबमन गिल ने 34, रजत पाटीदार ने 32, श्रेयस अय्यर ने 27, केएस भरत ने 17, रविचंद्रन अश्विन ने 20, कुलदीप यादव ने नाबाद 8, अक्षर पटेल ने 20, जसप्रीत बुमराह ने 6 और मुकेश कुमार ने 0 रन बनाए.
इंग्लैंड के लिए इस मैच में डेब्यू कर रहे शोएब बशीर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट अपने नाम किए. तो वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी यशस्वी जायसवाल समेत 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. इस मैच में इंग्लैंड के लिए लेग स्पिन गेंदबाज रिहान अहमद ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए.