विशाखापत्तनम :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 255 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में खास प्रदर्शन नहीं कर सका. इंग्लैंड को विशाखापत्तनम टेस्ट में जीत हासिल करने के लिए अब 399 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड के पास आज के दिन से अलग 2 दिन बाकी हैं.
भारत दूसरी पारी 255/10
इंग्लैंड के पहली पारी में 253 रन पर आउट होने के बाद भारत के पास दूसरी बल्लेबाजी करने से पहले 143 रन की बढ़त थी. भारत ने 143 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारत की पहली पारी में दोहरा शतक बनाने वाले यशस्वी बल्लेबाज जायसवाल दूसरी पारी में जल्दी विकेट गंवा बैठे, उन्होंने 27 गेंदों में 17 रन बनाए. उनके साथ बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार चौथी बार फ्लॉप रहे और उन्होंने 21 गेंदों में 13 रन बनाए.
जायसवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन पारी खेलते हुए 104 रनों की शतकीय पारी खेली. हालांकि, शुभमन गिल को कईं जीवनदान भी मिले और उन्होंने उन जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया. उसके बाद लगातार फ्लॉप चल रहे श्रेयस अय्यर भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 29 रन बनाकर आउट हो गए.